Gus Atkinson Hattrick : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन द्वारा न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया गया है। इन्होंने बेसिन रिजर्व में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। इसी के साथ, इन्होंने हैट्रिक लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर दिया है। इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन हैट्रिक लेने वाले 14वें गेंदबाज बन गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में कोई भी खरीददार नहीं मिला था। अभी इस टेस्ट मैच में इन्होंने 31 रन देकर चार विकेट हासिल किए हैं।
Gus Atkinson Hattrick
इस समय इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होते समय इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जो रूट 73 रन बनाकर और कप्तान बेन स्टोक्स 35 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। रूट ने इस ऐतिहासिक पारी में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और इसी के साथ यह सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और जैक्स कैलिस जैसे बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इंग्लैंड अपनी पारी को कब घोषित करेगा, यह उनके ऊपर है और न्यूजीलैंड को चौथी पारी में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करना होगा।
इंग्लैंड ने अभी तक नहीं की पारी घोषित
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक जब बेन स्टोक्स क्रीज पर आए थे, उस समय उन्होंने आते ही विस्फोटक पारी खेली। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड अपनी पारी घोषित कर देगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। स्टोक्स ने दूसरे विकेट के लिए रूट के साथ मिलकर 187 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ, गस एटकिंसन ने इस मैच में हैट्रिक लेकर जबरदस्त कारनामा किया है।
एटकिंसन द्वारा 34वें ओवर में ली गई हैट्रिक
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने 34वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज सनातन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साउदी को लगातार तीन गेंदों पर आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर ही न्यूजीलैंड की पहली पारी मात्र 125 रन पर ऑल आउट हो गई। उनके साथी गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने भी चार विकेट हासिल किए हैं। वहीं, पहली पारी में क्रिस वोक्स और स्टोक्स को एक-एक विकेट मिला। पहली पारी में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड पर 155 रन की बढ़त मिली, इसी वजह से दूसरी पारी में जबर्दस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं।
गस एटकिंसन का करियर
गस एटकिंसन के करियर की बात करें तो 26 साल की उम्र में यह इंग्लैंड की तरफ से अपना दसवां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। अब तक इन्होंने 9 वनडे मैच और तीन T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। आईपीएल का ऑक्शन जब शुरू हुआ था, तो इनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा गया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने इनको खरीदने में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया।
IPL 2025 : LSG टीम की कप्तानी को लेकर बड़ा कंफ्यूजन, ऋषभ पंत और निकोलस पूरन में से कौन मारेगा बाजी