IPL 2025 : LSG टीम की कप्तानी को लेकर बड़ा कंफ्यूजन, ऋषभ पंत और निकोलस पूरन में से कौन मारेगा बाजी

IPL LSG 2025: हाल ही में आईपीएल नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सबसे महंगी कीमत पर खरीदा गया। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने इस धाकड़ खिलाड़ी को 27 करोड़ रुपए की कीमत में टीम में शामिल किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि ऋषभ पंत इस बार लखनऊ फ्रेंचाइजी के कप्तान हो सकते हैं, लेकिन इसके बारे में अभी तक ऑफिशल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। वहीं, लखनऊ सुपरजाइंट्स ने निकोलस पूरन को भी 21 करोड़ रुपए की कीमत में रिटेन किया है।

IPL 2025: LSG टीम की कप्तानी को लेकर बड़ा कंफ्यूजन, ऋषभ पंत और निकोलस पूरन में से कौन मारेगा बाजी

अब सभी क्रिकेट प्रेमी यह जानना चाहते हैं कि लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम का कप्तान कौन होगा। इस कड़ी में बहुत सारे खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

LSG के मालिक ने क्या कहा कप्तानी को लेकर?

लखनऊ सुपरजाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका से जब इसके बारे में बात की गई, तो उन्होंने बताया है कि नए कप्तान के लिए फैसला पहले ही हम कर चुके हैं और आईपीएल 2025 जब शुरू होगा, तो इसके बारे में घोषणा कर दी जाएगी। आईपीएल 2022, 2023 और 2024 में लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी केएल राहुल ने की थी, लेकिन इस बार केएल राहुल को पहले ही रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में टीम में दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत, वहीं ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम के कप्तान मिशेल मार्श जैसे खिलाड़ी उपलब्ध हैं, जो टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं।

कप्तानी की रेस में 4 नाम आगे

लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी के बारे में एक यूट्यूब वीडियो में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बात करते हुए कहा है कि इस समय ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, एडम आक्रम और मिशेल मार्श के नाम चर्चा में हैं। ये चारों खिलाड़ी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम की कप्तानी कर सकते हैं। इन चारों में ही एक अच्छी रणनीति बनाकर टीम को संभालने की क्षमता है। जीत की मानसिकता के साथ यह चारों ही आगे बढ़ सकते हैं और लखनऊ सुपरजाइंट्स को आईपीएल 2025 का खिताब जीत सकते हैं।

लखनऊ की टीम में भारतीय गेंदबाज

लखनऊ सुपरजाइंट्स में मयंक यादव और रवि बिश्नोई गेंदबाज के रूप में शामिल हैं, जिनका 11.11 करोड़ रुपए में टीम में रिटेन किया गया है। वहीं, आयुष बडोनी और मोहसिन खान की जोड़ी को 4 करोड़ रुपए में टीम में रिटेन किया गया है। इसके बारे में संजीव गोयनका ने बात करते हुए कहा है कि भारतीय गेंदबाज हमारी टीम की मजबूत कड़ी हैं। हमारा मध्य क्रम और फिनिशिंग लाइन बहुत मजबूत है। हम नंबर तीन से लेकर आठ तक मजबूत रहते हैं। हम विस्फोटक बल्लेबाजों के साथ इस आईपीएल सीजन में उतरना चाहते हैं और हमारे पास गेंदबाजों और बल्लेबाजों का बेहतरीन समायोजन है।

कौन होगी ओपनिंग जोड़ी?

लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में कौन ओपनिंग जोड़ी रहने वाली है, इसके बारे में बात करते हुए टीम के कोच और मेंटर जहीर खान ने बताया है कि हमने तय किया है कि एक मजबूत मध्य क्रम बनाएंगे और भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा टीम में शामिल करेंगे। ओपनिंग में कौन होगा, इसका फैसला जस्टिन लैंगर, जहीर खान और कप्तान मिलकर करेंगे।

यह भी पढ़े – WPL 2025 Auction : आईपीएल नीलामी के बाद अब महिला आईपीएल की बारी, इन क्रिकेटरों पर होगी करोड़ो की बारिश

Leave a Comment