RCB Best Players IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी प्रक्रिया कुछ समय पहले ही समाप्त हो चुकी है। जल्द ही यह टूर्नामेंट स्टार्ट हो जाएगा। इसमें आपको हर साल की तरह इस बार भी चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने कुछ ऐसे विस्फोटक खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किए हैं, जो छक्के लगाने का सारा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी हैं, तो यहां पर हम आपको आरसीबी के उन पांच बल्लेबाजों का नाम बता रहे हैं, जो इस बार चौके-छक्के लगाकर टूर्नामेंट में धमाल मचा सकते हैं।
यहां पर हम आपको पांच ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जो इस बार चौके-छक्के लगा सकते हैं। यह सभी बल्लेबाज आईपीएल नीलामी के बाद टीम में शामिल किए गए हैं और धड़ाधड़ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं।
जितेश शर्मा
जितेश शर्मा एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में शामिल किया गया है। बल्लेबाजी के साथ ही यह स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, लेकिन बल्लेबाजी के लिए इन्हें ज्यादा जाना जाता है। उनके सामने कोई भी स्पिन गेंदबाज आता है, तो यह उसके छक्के छुड़ा सकते हैं।
टिम डेविड
टिम डेविड मुंबई इंडियंस की टीम के लिए पहले क्रिकेट खेल चुके हैं। इन्हें कई बार एक ही ओवर में दो-तीन छक्के जड़ते हुए देखा जा चुका है। इस बार आरसीबी की टीम में इन्हें शामिल किया गया है। ऐसे में एक बार फिर से उनके बल्ले से धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है। इस बार चौके-छक्के लगाकर यह अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाने में कामयाब हो सकते हैं।
जैकब बैथल
इंग्लैंड का यह युवा बल्लेबाज अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पहले ही दिल जीत चुका है। इनको सीधे बल्ले से छक्के मारना बहुत ज्यादा पसंद है। लेफ्ट हाथ से खेलने वाला यह बल्लेबाज इस बार आरसीबी की टीम का विस्फोटक बल्लेबाज साबित हो सकता है। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से यह बड़े-बड़े छक्के लगाने में कामयाब होगा।
लियाम लिविंग्सटन
साउथ अफ्रीका के इस धाकड़ ऑलराउंडर बल्लेबाज लियाम लिविंग्सटन अपने लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जा चुके हैं। इन्होंने अपने करियर में 125 मीटर लंबा छक्का भी लगाया है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन्हें लंबे-लंबे छक्के लगाना बहुत पसंद है। इसके साथ ही इन्हें गेंदबाजी करना भी पसंद है, तो यह दोनों तरफ से टीम में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।
विराट कोहली
विराट कोहली आरसीबी टीम में पहले सीजन से खेल रहे हैं। भारतीय टीम के इस रन मशीन बल्लेबाज को आरसीबी की टीम में एक बार फिर से खेलता हुआ देखा जाएगा। जब भी मैदान पर होते हैं, तो यह प्रत्येक बॉल को बाउंड्री से बाहर भेजने की पूरी कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं। T20 क्रिकेट हो या फिर वनडे क्रिकेट, अपने बल्ले से इन्होंने अब तक धमाल मचाया है। आरसीबी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली ही हैं। ऐसे में कोई शक नहीं है कि इस बार भी उनके बल्ले से जमकर रन बरसने वाले हैं।
IPL 2025 में इस गेंदबाज को नहीं मिला कोई खरीददार, अब हैट्रिक लेकर मचाई तबाही