IPL 2025 : आईपीएल 2025 कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा। ऐसे में अभी तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीतने वाली टीम आरसीबी पर सभी की नजर बनी रहेगी। विराट कोहली ने काफी समय तक इस टीम की कप्तानी की है। क्या इस बार फिर से विराट कोहली इस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे? तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। भुवनेश्वर कुमार को भी इस बार टीम की कप्तानी नहीं मिलने वाली है।
![IPL 2025: RCB की कप्तानी को लेकर हुआ बड़ा उलटफेर, विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार नहीं होंगे कप्तान, जाने किसे मिलेगी कमान](https://aajkibreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/12/RCB-2025.jpg)
जब आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया हुई थी, उस समय सभी फैंस को उम्मीद थी कि विराट कोहली ही इस बार आरसीबी की कप्तानी करेंगे। लेकिन जो रिपोर्ट सामने आ रही है, उसके अनुसार विराट कोहली ने कप्तानी के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है। ऐसे में टीम एक नया कप्तान लेकर आ सकती है।
IPL 2025 में RCB का कप्तान होगा
मिल रही जानकारी के अनुसार कुणाल पांड्या को आरसीबी का नया कप्तान बनाया जा सकता है। कुणाल को इससे पहले भी आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है। लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम को आईपीएल के प्लेऑफ स्टेज तक पहुंचाने में इन्होंने अपनी कप्तानी का करिश्मा दिखाया था। इसके साथ ही उनकी टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
कुणाल पांड्या के पिछले अनुभव को ध्यान में रखकर आरसीबी फ्रेंचाइजी इनको टीम की कप्तानी दे सकती है। कप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए कुणाल पांड्या किस प्रकार से टीम को जीत दिलाने में अपनी भूमिका निभाएंगे, यह देखने वाली बात होगी।
ऑलराउंडर खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी
कुणाल पांड्या भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक माने जाते हैं। यह जरूरत पड़ने पर अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं। यह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की रणनीति बना सकते हैं और यही कारण है कि इनको कप्तान बनाने के बारे में विचार किया जा रहा है।
इनमें इतनी क्षमता है कि टीम कभी भी मुश्किल में होगी तो यह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों नजरिए से सोच-विचार कर सकते हैं और निर्णय ले सकते हैं। इसी वजह से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम का कप्तान बनने के बारे में विचार किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक फ्रेंचाइजी की तरफ से इसको लेकर कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
आरसीबी के कप्तान के अन्य विकल्प
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम के पास अन्य विकल्पों की कमी नहीं है। विराट कोहली, कुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार के अलावा भी अन्य कप्तान बनाए जा सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में आईपीएल का पूरा सीजन खेल पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
जब विराट कोहली कप्तान थे, तो उनकी कप्तानी में टीम में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे गए और अभी तक टीम एक भी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है। ऐसे में किसी ऑलराउंडर खिलाड़ी को ही टीम की कप्तानी दिए जाने के बारे में विचार किया जाएगा। कुणाल पांड्या में वह सभी प्रकार की कैपेबिलिटी हैं, जिनकी मदद से वह टीम की कप्तानी बहुत अच्छे से पूरी कर सकते हैं और टीम में एक संतुलन बनाने का काम पूरा कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: IPL 2025 : LSG टीम की कप्तानी को लेकर बड़ा कंफ्यूजन, ऋषभ पंत और निकोलस पूरन में से कौन मारेगा बाजी