WPL 2025 Auction : आईपीएल नीलामी के बाद अब महिला आईपीएल की बारी, इन क्रिकेटरों पर होगी करोड़ो की बारिश

WPL 2025 Auction : पुरुष आईपीएल के नीलामी हाल ही में पूरी हुई है, जिसमें कई खिलाड़ी करोड़ों रुपए की कीमत में बिकते हुए नजर आए। अब महिला प्रीमियर लीग 2025 को लेकर भी एक मिनी ऑक्शन होने वाली है, जिसकी ऑफिशियल तिथि का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि WPL मिनी ऑक्शन इस बार 15 दिसंबर को बेंगलुरु में आयोजित होने वाला है।

WPL 2025 Auction: आईपीएल नीलामी के बाद अब महिला आईपीएल की बारी, इन क्रिकेटरों पर होगी करोड़ो की बारिश

बहुत सारी महिला क्रिकेटर्स इस बार अच्छी-खासी रकम हासिल करने वाली हैं। इस मिनी ऑक्शन में इस बार 19 स्लॉट सभी टीमों में भरे जाएंगे, जिसमें 14 भारतीय महिला खिलाड़ी और पांच विदेशी महिला खिलाड़ी शामिल हैं। पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए WPL का खिताब अपने नाम किया था। पिछली बार जब महिला आईपीएल का फाइनल हुआ था, उसमें आरसीबी की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

WPL 2025 Auction की तारीख आई सामने

महिला प्रीमियर लीग का इस बार तीसरा सीजन होने वाला है। इसके लिए मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर को बेंगलुरु में आयोजित होने वाला है। देश के बेटों के बाद अब बेटियों के लिए भी पैसों की बारिश होने वाली है। इस ऑक्शन में कुल 19 महिला खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है, जिसमें 14 भारतीय खिलाड़ी शामिल रहेंगी। वहीं, पांच विदेशी खिलाड़ी भी इस ऑक्शन में दम दिखाती नजर आएंगी। यहां पर प्रत्येक टीम के पास खर्च करने के लिए 15 करोड़ रुपए हैं। बीसीसीआई ने इस मिनी ऑक्शन की तारीख के बारे में जानकारी दी है।

गुजरात के पास है सबसे ज्यादा पैसे

इस बार मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की टीम के पास पैसों की कमी नहीं हैं। इस समय गुजरात की टीम के पास पर्स में कुल 4.4 करोड़ रुपए है और यह पैसे खर्च करके इन्हें कुल चार खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल करने हैं। गुजरात के बाद सेकंड नंबर पर यूपी वॉरियर्स की टीम आती है, जिसके पास इस समय 3.9 करोड़ रुपए की रकम बची हुई है। इसके बाद तीसरे स्थान पर आरसीबी की टीम है, जिसके पास 3.25 करोड़ रुपए की रकम बची हुई है। इस रकम का उपयोग करके आरसीबी की टीम चार खिलाड़ियों को खरीदती हुई नजर आएगी।

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है, जो 2.65 करोड़ रुपए के साथ खिलाड़ी खरीदते हुए नजर आएगी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास सबसे कम पैसे हैं और उसे भी कुछ खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल करने हैं।

पिछले सीजन में आरसीबी का धमाका

महिला प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा था। उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी यह प्रदर्शन जबरदस्त रहने वाला है। स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी की टीम ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया था। पिछली बार महिला प्रीमियर लीग में एलिस पेरी के बल्ले से शानदार रन निकले थे और उन्होंने पूरे सीजन में 347 रन बनाए थे। वह आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी थीं। उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी आरसीबी की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।

यह भी पढ़े – Maruti Suzuki Car Festival Edition : मारुती लेकर आ गई 4 दिवाली स्पेशल कार, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट

Leave a Comment